Hisar:Gangster Pardeep Kala Murder In Jitapura Village|गैंगस्टर काला प्रदीप का आज होगा अंतिम संस्कार

2023-01-18 113

#Hisar #KalaLuhar #ShotDead
हिसार के जीतपुरा के बस अड्डे पर बदमाशों द्वारा गैंगस्टर प्रदीप उर्फ काला की गोली मारकर हत्या मामले में हांसी पुलिस की पांच टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं सरकारी अस्पताल में काला के शव का पोस्टमार्टम होगा। निजी अस्पताल में उपचाराधीन अमित की हालत में गंभीर बनी हुई है। चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन कर घायल के शरीर से तीन गोलियां निकाली जा चुकी है।

Videos similaires